बिहार की संस्कृति व विरासत जानने नागालैंड से पहुंचे 27 प्रतिभागी

अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन सीता कुंड के पास निजी होटल में किया गया.

By HARIBANSH KUMAR | March 22, 2025 6:42 PM
an image

गया. अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन सीता कुंड के पास निजी होटल में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बोधगया के आदिशंकराचार्य मठ के महंत सत्यानंद महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में यातायात ट्रैफिक डीएसपी निशु मालिक, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी हेमंत माथुरिया, कैमूर के जिला युवा पदाधिकारी सुशील कारलिया, शिवजी राम, लेखपाल नवीन कुमार शामिल हुए. कार्यक्रम में नागालैंड से गया पहुंचे 27 प्रतिभागी भी शामिल हुए. श्री माथुरिया ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को गया के प्रसिद्ध धरोहर विष्णुपद मंदिर, सीता कुंड, रबर डैम, ब्रह्मयोनि पहाड़, ढ़ुंगेश्वरी पहाड़, बोधगया महाबोधि मंदिर, आदि शंकराचार्य मठ व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का परिभ्रमण करवाया जायेगा. यह कैंप 21 से 25 मार्च तक चलने वाला है. इस कैंप के दौरान विभिन्न विषयों पर सत्र लिया जायेगा. जिसमें विकसित भारत @2047, बिहार के इतिहास संस्कृति व पर्यटन क्षमता की खोज, युवा अपने संस्कृति को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं, बिहार का गौरवशाली इतिहास व अन्य पर अपडेट जानकारी दी जायेगी. स्वच्छ भारत मिशन विभाग भूमिका व अन्य विषयों पर सत्र चलेगा. मुख्य अतिथि सत्यानंद महाराज ने कहा कि गयाजी का इतिहास बरसों पुराना है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागालैंड के युवाओं को बिहार व गयाजी की संस्कृति से जोड़ना और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है. ट्रैफिक डीएसपी निशु मालिक ने कहा कि आप युवा नागालैंड से बिहार की धरती पर पधारे हैं आपको यहां की संस्कृति, परंपराओं और विकास गतिविधियों से जोड़ना है. राष्ट्र निर्माण में आपकी भूमिका अहम साबित होगी. वहीं ट्रैफिक डीएसपी निशु मलिक ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र अलग पहचान है. आप युवाओं को सामाजिक क्षेत्र में कार्य सराहनीय है. मंच संचालन मैक्स अवस्थी व धन्यवाद ज्ञापन पवन मिश्रा के द्वारा किया गया. मौके पर शिवनंदन दास सुबोध राम करन कुमार,अमित यादव,,सूरज सिंह ,रितिक रौशन हर्षित राज विशाल व अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version