शैक्षणिक सहयोग को लेकर एमयू व जननायक चंद्रशेखर विवि के बीच समझौता
संयुक्त शोध परियोजनाएं, शैक्षणिक संसाधनों का साझा उपयोग के साथ फैकल्टी एक्सचेंज तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर एमओयू
फोटो- गया बोधगया 220- समझौता ज्ञापन के साथ एमयू व जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति व अन्य
वरीय संवाददाता, बोधगया.
इस साझेदारी का उद्देश्य न केवल अकादमिक स्तर पर परस्पर सहयोग को बढ़ावा देना है, बल्कि इससे छात्रों को नये अनुभव, नयी सोच और विविध सांस्कृतिक दृष्टिकोणों से परिचित होने का अवसर भी मिलेगा. दोनों विश्वविद्यालय मिल कर शोध के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेंगे व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को उन्नत करेंगे. समझौता ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी कार्यक्रम विश्वविद्यालयों की आंतरिक नीतियों, दिशा-निर्देशों व प्रशासनिक प्रक्रियाओं के अनुसार संचालित किये जायेंगे. प्रत्येक गतिविधि के लिए एक पृथक प्रोग्राम स्पेसिफिक एग्रीमेंट तैयार किया जायेगा, जिसमें उस कार्यक्रम से जुड़े लोगों के नाम, उनकी जिम्मेदारियां व कार्यान्वयन की विस्तृत योजना सम्मिलित होगी.
पूर्वांचल व बिहार की शैक्षणिक आकांक्षाओं को मिलेगी नयी दिशा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है