गया जी. मानपुर-गया रेलखंड पर रविवार को तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया, जिसमें रेलवे पटरियों के मरम्मत और रखरखाव का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह ब्लॉक दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:20 बजे तक प्रभावी रहा. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान रेलवे कर्मियों ने सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए पटरियों की जांच और आवश्यक मरम्मत कार्य किया. रेलवे ने यह ब्लॉक यात्रियों की सुरक्षा, यात्रा की सुगमता और ट्रेनों के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया था. इसी के तहत गया जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 के ए-वन, ए-बी और ए-सी सेक्शन में पावर ब्लॉक लेकर नये-नये शेड लगाये गये. यह कार्य दोपहर 3:20 बजे से शाम 6:20 बजे तक चला. शेड लगने से अब यात्रियों को धूप और बारिश से राहत मिलेगी. प्लेटफॉर्म की लंबाई और चौड़ाई भी बढ़ाई जा रही है, जिससे ट्रेनों के ठहराव की क्षमता में इजाफा होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सकेगी. प्लेटफॉर्म विस्तार का कार्य पूरा होने के बाद अधिक ट्रेनों का ठहराव संभव हो सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें