Gaya Junction: जल्द छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें, स्टेशन मास्टर ने दिया बड़ा अपडेट

Gaya Junction: स्टेशन मास्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तीसरा ट्रायल होने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

By Paritosh Shahi | December 23, 2024 8:45 PM
an image

Gaya Junction: गया जंक्शन के छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर सोमवार को दूसरे दिन मालगाड़ी की बोगियों के साथ ट्रायल किया गया. इसका नेतृत्व स्टेशन मास्टर विनोद कुमार सिंह ने किया. मालगाड़ी की बोगियों के साथ ट्रायल के दौरान रेलवे लाइन, रेलवे पटरी के साथ-साथ सिस्टम की भी जांच की गयी. दूसरे दिन का भी ट्रायल सफल रहा. अब मंगलवार को तीसरे तीन भी ट्रायल होगा. तीसरे दिन के ट्रायल सफल होने के बाद पहले फेज में मालगाड़ियों का परिचालन किया जायेगा. मालगाड़ियों का परिचालन होने के बाद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा.

बदल गया छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म का रूप

गया जंक्शन के छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर 24 नवंबर से लेकर सात जनवरी तक मेगा ब्लॉक को लेकर विकास का काम तेजी से किया जा रहा है. काम पूरा होने के बाद छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर लाइट, प्लेटफॉर्म की लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई के साथ-साथ विस्तारीकरण किया गया है. रेलवे अधिकारियों की टीम ने बताया कि ट्रायल के दौरान बोगियों में विशेष प्रकार के ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम लगे थे, जो मालगाड़ी की गति और स्थिरता में सुधार करने में मदद करते हैं. रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दूसरे दिन का भी ट्रायल सफल रहा है. इसके परिणामों को अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी लागू किया जायेगा.

गया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या बोले स्टेशन मास्टर

स्टेशन मास्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि छह और सात नंबर प्लेटफॉर्म पर सफलतापूर्वक दूसरा ट्रायल मालगाड़ी की बोगियों के साथ किया गया है. पहला ट्रायल रविवार को किया गया था. वह भी सफल रहा. उन्होंने कहा कि पहले दिन इंजन लाइट के साथ ट्रायल किया गया था. तीसरा ट्रायल होने के बाद जल्द ही पैसेंजर ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: 35 करोड़ की लागत से गया में बनेगा नया बस टर्मिनल, 4.95 एकड़ जमीन चिह्नित

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version