पवन पुत्र हनुमान का धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ हनुमान की जन्मोत्सव मनाया गया, जहां लोगों ने घर व मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 12, 2025 7:11 PM
feature

इमामगंज. प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम के साथ हनुमान की जन्मोत्सव मनाया गया, जहां लोगों ने घर व मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. इसी कड़ी में दुबहल पंचायत अंतर्गत बड़का करासन गांव में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलशयात्रा बड़का करासन मंदिर से शुरू होकर मोरहर नदी से जलभरी करते हुए बड़का करासन, पनसुआ, कुईबार, अदमा, मैरा होते हुए पुनः बड़का करासन के मंदिर परिसर में कलश स्थापना पंडित सुमन पाठक के देखरेख में हुआ. इस संबंध में उत्तम कुमार ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जी की भव्य जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं समिति के अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि की कामना को लेकर 36 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है. मौके पर दुबहल पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि बसंत प्रसाद, अजित कुमार, उत्तम कुमार, रामलायक पासवान, उज्जवल कुमार, विपुल कुमार, विद्यानंद कुमार, गुड्डू कुमार, खुशबू कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version