बेलागंज. मुहर्रम पर्व को लेकर बेलागंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने की. बैठक में अपर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बिना लाइसेंस के अखाड़ा जुलूस पर रोक और डीजे के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दी. अंचलाधिकारी गजानन मेहता ने कहा कि लाइसेंसधारी जुलूस के लिए समय सीमा तय की जायेगी, ताकि सुरक्षा के तहत विद्युत आपूर्ति रोकी जा सके. बैठक में पूर्व मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और पर्व को शांति व सौहार्द से मनाने की अपील की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें