गुरुआ. बाबा बैजूधाम में शिव चर्चा का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसाद सिंह ने किया. शिवगुरु परिचर्चा में इलाके से बडी संख्या में शिव गुरु भाई शामिल होकर महादेव का भजन-कीर्तन किया. इस दौरान लोग झूमने लगे. शिव चर्चा में शामिल शिवगुरु भाई राजकुमार प्रसाद सिंह ने बताया कि महादेव का भजन-कीर्तन आप कहीं भी कर सकते हैं. इसके लिए कोई जन समूह की जरूरत नहीं है. उन्होंने शिव के शिष्य बनने के तीन सूत्र बताया. चर्चा करना, दया मांगना और नमः शिवाय का जाप करना. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से इसे करने से आपके जीवन कभी किसी प्रकार की समस्या सामने नहीं आयेगी. आयेगी भी तो कोई न कोई समाधान अवश्य मिल जायेगा. इस मौके पर सुबोधचंद्र पांडेय, जानकी महतो, मुकेश यादव, अनिता देवी, रिंकी देवी, सुनीता देवी,अनिता देवी, गीता देवी व सुषमा देवी समेत दर्जनों शिव शिष्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें