इमामगंज. इमामगंज अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी ईश्वर चंद्र के साथ बाइक सवार लोगों ने मारपीट व पैसा छीनते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में राजस्व कर्मचारी ने बताया कि अंचल कार्यालय से मुख्य मार्ग पर निकले तो दो बाइक पर चार लोग आकर गाड़ी रुकवाते हुए दो हजार रुपये नकद छीन लिया और कागजात, बैग फाड़कर मारपीट करते हुए फरार हो गये. इसकी शिकायत करने के लिए थाना जा रहा था तो पुनः पीएनबी के नजदीक घेरकर जान से मारने की धमकी दी. इसकी लिखित सूचना थाने को देते हुए इलाज कराने अस्पताल आये. इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें