टिकारी. नगर पर्षद के सभागार में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत सेवा भावना की प्रार्थना से हुई. आयोजित कार्यक्रम में नगर पर्षद के मुख्य पार्षद अजहर इमाम, उपमुख्य पार्षद सागर कुमार, नगर प्रबंधक मोहित कुमार, जूनियर इंजीनियर अबरेंद्र कुमार सिंह सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे. सेवा भारत के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि सेवा भारत एक राष्ट्रीय फेडरेशन है, जो लंबे समय से असंगठित कामगारों के अधिकारों तथा अन्य संबंधित मुद्दों के लिए सामूहिक रूप से जमीनी स्तर पर कार्य करता है. जनसंवाद में काफी लोगों ने शिरकत करते हुए अपने-अपने एरिया की समस्या के बारे में पदाधिकारियों व पार्षदों को अवगत कराया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने सेवा भारत की प्रशंसा की. राज्य कार्यक्रम समन्वयक पूनम पांडेय द्वारा समापन भाषण व सुपरवाइजर अंजना शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें