आमस. थाना क्षेत्र में कथक बिगहा मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. बड़की चिलमी पंचायत के मुखिया महेंद्र पासवान ने बताया कि ग्राम बिशनपुर टोला मठ निवासी 60 वर्षीय सत्येंद्र यादव आमस थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान कथक बीघा मोड़ के समीप पैदल जीटी रोड पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि अचानक दुर्घटना में मौत होने से घर में कोहराम मच गया है. गांव के लोग भी शोक में डूब गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें