Pitru Paksha: अतिथि देवो भव: की सनातन मान्यता की तर्ज पर शनिवार को गया के प्लस टू हरिदास सेमिनरी यात्री आवासन केंद्र पर तीर्थ यात्रियों को सम्मानित किया गया. उत्तर प्रदेश के अमेठी और बाराबंकी जिले से परिवार के 20 लोगों के समूह में तीर्थयात्री गया पहुंचे. इसमें महिला और पुरुष सम्मिलित थे. सभी का स्वागत आवासन प्रभारी डॉ मनोज कुमार निराला के नेतृत्व में सेक्टर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार, रोस्टर ड्यूटी में तैनात शिक्षिका देवी कुमारी, शिल्पा भूषण, प्रेम रंजन कुमार और अन्य ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें