गया जी. श्रीविद्या त्रिकोटी कुमकुमा अर्चन महायज्ञ में गया जी आये देश के वरिष्ठ संत अभिषेक ब्रह्मचारी ने शनिवार को अपने पितरों सहित गुरुओं का पिंडदान व तर्पण किया. वे पहली बार पिंडदान करने गया आये थे. उन्होंने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में विधि विधान से पिंडदान किया. उसके बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में स्थित भगवान विष्णु चरण पर पिंड अर्पित कर अपने दिवंगत पितरों व गुरुओं के आत्मा की शांति के लिए भगवान विष्णु से प्रार्थना की. रामानुज संप्रदाय के तीर्थ पुरोहित ऋषिकेश गुर्दा, आयुष गुर्दा कुणाल गुर्दा व अच्युत गुर्दा के निर्देशन में कर्मकांड संपन्न हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें