Pitru Paksha: गया में इन जगहों पर पिंडदानियों के लिए की जाएगी व्यवस्था, सुरक्षा में 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Pitru Paksha: पितृ पक्ष मेले के दौरान गया के विष्णुपद मंदिर परिसर में खुलेगा अस्थायी थाना रहेगा. एसएसपी ने रविवार को इसका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश

By Anand Shekhar | September 15, 2024 10:30 PM
an image

Pitru Paksha: गया में 17 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेला में इस बार डीएम डॉ त्यागराजन माइक्रो लेबल पर तैयारी कर रहे हैं. इसी योजना के तहत शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र में स्थित जीटी रोड नेशनल हाइवे दो व स्टेट हाइवे पर पिंडदानियों को आवश्यक सुविधाएं देने को लेकर डीएम के निर्देश पर शेरघाटी एसडीओ सारा अशरफ ने रविवार को पेट्रोप पंप के संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने पितृपक्ष मेला में गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क शौचालय व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही.

साथ ही सभी पेट्रोल पंपों पर इस संदर्भ में साइनेज और फ्लेक्स भी लगाने की बात कही. इसमें पितृपक्ष मेला हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर भी प्रदर्शित करने की बात कही. इस बैठक में शेरघाटी अनुमंडल के राष्ट्रीय राजमार्ग और राजकीय राजमार्ग में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पंप के संचालक और आमस, शेरघाटी व डोभी के बीडीओ सम्मिलित हुए.

सुरक्षा को लेकर लगाये गये पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मी

पितृपक्ष मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रविवार को एसएसपी आशीष भारती ने विष्णुपद मंदिर परिसर में अस्थायी थाना का उद्घाटन किया. साथ ही अस्थायी थाना के स्टेशन डायरी में अपना हस्ताक्षर व संदेश लिखा. मौके पर मौजूद अस्थायी थाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर नीरज कुमार व वहां तैनात किये गये नौ पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए एसएसपी ने कहा कि दो अक्तूबर तक उनके लिए परीक्षा की घड़ी है.

सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं के बीच ऐसा कामकाज करना है, जिससे वह बिहार पुलिस के बारे में एक बेहतर छवि लेकर जाये. किसी प्रकार की घटना हो, तो तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए अपने विवेक से कामकाज करे. साथ ही ड्यूटी के दौरान किसी नये प्रकार की कठिनाई महसूस हो तो उससे भी वरीय अधिकारियों को अवगत कराये, ताकि उस बिंदु पर कामकाज कर संंबंधित समस्या का निबटारा किया जाये. इस अस्थायी थाने का उद्देश्य पितृपक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को त्वरित और प्रभावी सुरक्षा सेवाएं प्रदान करना है, ताकि वे निर्बाध रूप से अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें. इस मौके पर सिटी एएसपी पीएन साहू, विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

सुपर जोन, जोनल व सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक

विष्णुपद मंदिर परिसर में अस्थायी थाना का उद्घाटन करने के बाद डीएम डॉ त्यागराजन की मौजूदगी में एसएसपी आशीष भारती ने विष्णुपद मंदिर व आसपास के इलाके में तैनात किये गये सुपर जोन, जोनल व सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा कि गया पुलिस पितृपक्ष मेले को पूरी तरह से सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी है और यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करने के लिए एक विस्तृत योजना बनायी गयी है, जिसे लागू किया जा रहा है. पूरे मेला क्षेत्र को 17 सुपर जोन, 41 जोन और 324 सेक्टर में विभाजित किया गया है. आज अस्थायी थाना का शुभारंभ करते हुए डिप्लॉयमेंट की जा रही है, इसमें मजिस्ट्रेट के साथ-साथ 5000 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

साथ ही, पितृपक्ष मेला में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को सुरक्षा के साथ-साथ सेवा भावना से कार्य करने के निर्देश दिये हैं. इस मेला में सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों का भी उपयोग किया जा रहा है तथा एक क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन करके आम जनता अपना फीडबैक दे सकती हैं. इसमें वे पुलिस कार्य के बारे में अपनी राय, सुझाव या शिकायत दर्ज करा सकते हैं, ताकि हम निरंतर सुधार कर सकें.

इसे भी पढ़ें: बिहार में 42.69 लाख वाहनों में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं, अब QR कोड से आसान होगी प्रक्रिया

अंतिम तैयारियों में जुटे डीएम व एसएसपी, मेला क्षेत्र का घूम-घूम कर लिया जायजा

विष्णुपद मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक के उपरांत डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आशीष भारती ने सिटी एसपी प्रेरणा कुमार सहित नवनियुक्त डीडीसी व नगर आयुक्त सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ पितृपक्ष मेला क्षेत्र का घूम-घूम कर अंतिम तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने विष्णुपद मंदिर, देवघाट, रबड़ डैम, सीता कुंड, रामशिला व प्रेतशिला का भ्रमण किया गया और इस दौरान पितृपक्ष मेला को लेकर की गई तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी.

साथ ही पितृपक्ष मेला को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान, सभी उपस्थित पदाधिकारियों को मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि हो.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार लैंड सर्वे में घूस लेने वाला हेड कलर्क सस्पेंड

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version