पितृपक्ष मेला का चौथा दिन: एक लाख से अधिक एक दिनी पिंडदानियों ने पितरों को किया पिंड अर्पण

पितृपक्ष मेला के चौथे दिन शुक्रवार को केवल एक दिन में ही एक लाख से भी अधिक एक दिनी पिंडदानियों ने अपने पितरों को पिंडदान कर उनके मोक्ष की कामना की.

By RajeshKumar Ojha | September 20, 2024 7:25 PM
an image

पितृपक्ष मेला महासंगम 2024 में पहले दिन से ही एक दिनी पिंडदानियों की संख्या सर्वाधिक पहुंच रही है. इस मेले के चौथे दिन यानी शुक्रवार को देश के विभिन्न राज्यों से काफी संख्या के समूह में पहुंचे एक दिनी पिंडदानियों ने अपने पितरों के आत्मा की शांति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर फल्गु तीर्थ, विष्णुपद व देवघाट पर अपने पंडा के निर्देशन में पितरों को पिंड अर्पण व जल तर्पण किया.

शुक्रवार को केवल एक दिन में ही एक लाख से भी अधिक एक दिनी पिंडदानियों ने अपने पितरों को पिंडदान कर उनके मोक्ष की कामना की. पहली बार एक दिनी पिंडदानियों की संख्या सर्वाधिक पहुंचने से मुख्य मेला क्षेत्र विष्णुपद सूर्योदय के बाद से सूर्यास्त तक तीर्थयात्रियों से भरा रहा. दोपहर में कई राज्यों के एक दिनी पिंडदानियों के समूह में पहुंचने से देवघाट, संगत घाट, गदाधर घाट, विष्णुपद में पिंडदानियों को बैठकर पिंडदान व श्राद्धकर्म का कर्मकांड करने में जगह की जब कमी पड़ गयी तब पंडा जी के दिशा निर्देश पर नजदीकी आवासान स्थलों व धर्मशाला में आसन लगाकर बैठे और अपने पितरों को जन्म मरण से मुक्ति व मोक्ष प्राप्ति की कामना को लेकर पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड संपन्न किया.

ये भी पढ़ें… BPSC 70th Vacancy 2024: बीपीएससी में आयी सबसे बड़ी वेकैंसी, इतने पदों पर निकली भर्ती, जानें कब होगी परीक्षा

पंडा जी मंत्रोच्चारण के लिए ले रहे थे साउंड माइक का सहारा

देवघाट, संगत घाट, गदाधर घाट सहित फल्गु तट के अन्य घाटों पर कर्मकांड के लिए पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को धूप व बरसात से बचने के लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा बनाये गए पंडाल में एक साथ समूह में डेढ़ सौ तक तीर्थ यात्रियों को कर्मकांड के दौरान जब पंडित जी की आवाज उन तक नहीं पहुंच रही थी, तब पंडित जी साउंड व माइक का सहारा लेकर मंत्रोच्चारण की आवाज अपने पुरोहितों तक पहुंचा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ इन घाटों पर बैठने की क्षमता से अधिक तीर्थयात्रियों के पहुंचने पर पंडा जी के दिशा निर्देश पर हजारों तीर्थयात्री नजदीकी आवासान स्थलों व धर्मशाला में बैठकर पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड कर पितरों के जन्म मरण से मुक्ति व उनके मोक्ष की कामना की. इन घाटों पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश बलिया जिला के डुमरी गांव से 150, राजस्थान के जयपुर जिला के सीवार, बागरोटा, उछावली गांव से 100, रामेश्वरम के परम कुड़ी जिला से 84 सहित कई अन्य राज्यों से 100 से भी अधिक की संख्या में एक साथ समूह में आये तीर्थयात्रियों ने जगह के अभाव में जैसे तैसे बैठकर पिंडदान, श्राद्धकर्म व तर्पण का कर्मकांड सम्पन्न किया.

सुरक्षा से लेकर सफाई की रह रही मुकम्मल व्यवस्था

जिला व पुलिस प्रशासन के स्तर पर पितृपक्ष मेले में इस बार प्रमुख मेला क्षेत्रों के साथ-साथ मेला क्षेत्र से जुड़ने वाली अधिकतर प्रमुख पथों, वेदी स्थलों व फल्गु तीर्थ के घाटों पर सुरक्षा के साथ-साथ सफाई की भी मुकम्मल व्यवस्था रह रही है. पिंडदानी कर्मकांड कर जैसे ही उठते हैं, सफाई कर्मी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाने लगते है. गयाजी डैम की सफाई व्यवस्था को भी प्रशासनिक स्तर पर इसी तरह से मेंटेन किया जा रहा है.

एसपी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, सिटी डीएसपी पीएन साहू दलबल के साथ विष्णुपद मेला क्षेत्र पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. दुकानदारों के साथ भी बातचीत कर तीर्थयात्रियों के साथ सहानुभूति से पेश आने का उन्हें सुझाव दिया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीर्थयात्रियों से भी बातचीत कर फीडबैक इन पुलिस पदाधिकारी ने ली. एक बर्तन दुकानदार से भाषा की जानकारी लेते हुए सुझाव दिया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए दुकान के आगे जानकार भाषा का तख्ती लगाकर रखें ताकि तीर्थ यात्रियों को बातचीत में किसी तरह की परेशानी झेलनी नहीं पड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version