Pitru Paksh Mela Special Train: गया के लिए चलाई जाएगी मेला स्पेशल ट्रेन, छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेगी

पितृ पक्ष मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गया पहुंचती हैं. जिसको मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगी. ये ट्रेनें छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी रुकेंगी.

By Anand Shekhar | September 1, 2024 6:46 PM
an image

Pitru Paksh Mela Special Train: मोक्ष नगरी गया में 17 सितंबर से पितृ पक्ष मेला शुरू हो रहा है. पितृ पक्ष मेला से जुड़ी तैयारियों को लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें हो रही हैं. वहीं, रेलवे के अधिकारी लगातार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी कर रहे हैं. ताकि, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सुविधाओं में कोई चूक न हो. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने पितृ पक्ष मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ताकि, समय सीमा के अंदर पितृ पक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा सके.

मेला को लेकर हर स्तर पर किया जा रहा कार्य

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि पितृ पक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पितृ पक्ष मेले की तैयारियों को पूरा करने के लिए हर स्तर पर लगातार काम किया जा रहा है. 17 सितंबर से पहले गया रेलवे स्टेशन पर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

  • गाड़ी संख्या 01667 और 01668 गया-कमलापति पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी, सासाराम, पीडीडीयू जंक्शन, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन होते हुए कमलापति रेलवे स्टेशन तक चलायी जायेगी.
  • गाड़ी संख्या 01701 और 01702 गया-जबलपुर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन गया से जबलपुर रेलवे स्टेशन तक चलायी जायेगी. यह ट्रेन गया रेलवे स्टेशन, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी, सासाराम, पीडीडीयू जंक्शन, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन होते जबलपुर रेलवे स्टेशन तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें: Indian Railways: सोनपुर रेल मंडल में मेगा टिकट चेकिंग, एक दिन में वसूला गया 12.58 लाख जुर्माना

डीडीयू डीआरएम राजेश गुप्ता ने पितृ पक्ष मेला शुरू होने से पहले कमियों को दूर करते हुए छोटे-मोटे महत्वपूर्ण कार्यों को 10 सितंबर के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है. गया रेलवे स्टेशन पर शौचालय, स्नानघर, बिजली और पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है. डीआरएम ने कहा कि पितृ पक्ष मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की हर समय मदद की जाए. ट्रेनों का परिचालन समय सीमा के अंदर किया जाए। गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान को लेकर हमेशा उद्घोषणा करने को कहा गया है.

इस वीडियो को भी देखें: सिपाही भर्ती की तैयारी कर रहा था युवक, वाहन के धक्के से हो गई मौत

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version