बांकेबाजार. सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर प्रतिबंधित नक्सली संगठन से जुड़े अखिलेश सिंह भोक्ता ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वह इमामगंज अनुमंडल अंतर्गत छकरबंधा गांव का निवासी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अखिलेश ने पटना स्थित आइबी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया. हालांकि इस आत्मसमर्पण को लेकर कोई अधिकारी आधिकारिक पुष्टि करने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उससे पूछताछ कर कई अहम जानकारियां जुटायी हैं. इसके आधार पर बुधवार को पुलिस ने बांकेबाजार के लुटुआ और छकरबंधा थाना क्षेत्र में स्थित नक्सली अड्डों पर छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस के अनुसार, अखिलेश ने हार्डकोर नक्सली विवेक यादव के हथियार छिपाने के ठिकानों की जानकारी दी है. विवेक यादव की हत्या दो माह पहले हुई थी. बताया गया कि उसने कई हथियार जंगली इलाकों में छिपा रखे थे. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुलिस दल जंगली रास्तों से नक्सली ठिकानों तक पहुंचने की कोशिश में जुटा है, लेकिन मौसम और दुर्गम भूभाग के कारण अब तक कोई बरामदगी नहीं हो सकी है. फिलहाल, पुलिस की टीम मौके पर डटी हुई है और तलाशी अभियान जारी है. पूर्व में भी इन इलाकों से नक्सलियों के छिपाए गए हथियारों की बरामदगी हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें