गुरारू. शनिवार को थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीओ प्रवीण कुंदन ने किया, जो थाना परिसर से शुरू होकर बहेड़ा, कोंची, मथुरापुर, डीहा, देवकली समेत कई प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरा. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की. डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने कहा कि मुहर्रम का धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से विशेष महत्व है और इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस मौके पर गुरारू थानाध्यक्ष चाहत कुमार, बीडीओ संभव कुमार सिंह, सीओ श्रीमती नूपुर, एसआई अवधेश पासवान, संजीत कुमार समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें