इमामगंज. इमामगंज पुलिस ने रविवार को कादिरगंज जंगल में छापेमारी कर एक अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए शराब बरामद किया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब भट्ठी से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान शराब भट्ठी में छुपाकर रखी 70 लीटर देसी शराब के साथ तीन भट्ठी संचालकाें को गिरफ्तार किया गया. इसमें छोटका करासन गांव के रहनेवाले मुंगेसर यादव, जग्गू यादव व कादिरगंज गांव के रहने वाले भोला भुइंया शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ये तीनों धंधेबाज काफी दिनों से जंगल की आड़ में शराब भट्ठी चलाने का का काम कर रहे थे. इन लोगों को पुलिस ने कोर्ट में पेशी करते हुए जेल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें