टिकारी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार खेत में छुपा कर रखा हथियार तथा चार कारतूस बरामद किये हैं. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र अंतर्गत नारायण बिगहा गांव के एक खेत में हथियार छुपाकर रखा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की और पुलिस ने एक खेत से एक राइफल, दो खोखा व चार जिंदा कारतूस बरामद किये. पुलिस द्वारा हथियार को जब्त कर लिया गया व आसपास के अन्य जगह पर भी तलाशी ली गयी. इस संबंध में टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस द्वारा हर बिंदु पर जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें