शेरघाटी. हत्या के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित थाना क्षेत्र के कचौड़ी गांव से पप्पू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सब इंस्पेक्टर रागिनी कुमारी ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान पर 12 मई को मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था. इसका कांड संख्या 267/25 है. उन्होंने कहा कि पीड़िता ने आरोपित के विरुद्ध घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने तथा मना करने पर लाठी डंडे व लोहे के रड से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद अनुसंधान प्रारंभ किया. तत्पश्चात लंबित कांड में वांछित फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया. इसी दौरान आरोपित पप्पू यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें