पुलिस पर हमले के आरोपित के घर चिपकाया इश्तेहार

परैया थाने के पुलिस दल पर हमला करने के मामले में चंदौती थाना स्थित लालगंज गांव के रहनेवाले रामचंद्र यादव के पुत्र आरोपित बबलू यादव उर्फ लंगड़ा के घर ढोल बजा कर इश्तेहार चिपकाया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 20, 2025 7:28 PM
feature

परैय. परैया थाने के पुलिस दल पर हमला करने के मामले में चंदौती थाना स्थित लालगंज गांव के रहनेवाले रामचंद्र यादव के पुत्र आरोपित बबलू यादव उर्फ लंगड़ा के घर ढोल बजा कर इश्तेहार चिपकाया गया. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि नवंबर माह में लोदीपुर के निकट मोरहर नदी में डूबकर एक बच्चे की मौत हो गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. इसके अलावा तीन पोकलेन मशीन, बालू घाट के कार्यालय आदि को जला दिया. पुलिस सूचना के आधार पर घटनास्थल पहुंची. जहां उपद्रवियों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त मामले में 29 नामजद व 60 अज्ञात के खिलाफ पुलिस पर हमला का आरोपित बनाया गया था. इसमें अन्य आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मामले का आरोपित लालगंज निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र बबलू यादव उर्फ लंगड़ा फरार चल रहा है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबाव बना रही है. रविवार को पुलिस ने ढोल बजाकर बबलू यादव के घर इश्तेहार चिपकाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version