Gaya News : एसबीपीडीसीएल के दावे फेल, पावर कट से चैन की नींद भी मुश्किल

कुव्यवस्था. बीते दो महीनों से शहर में प्रतिदिन आठ से 10 बार बिजली गुल हो रही

By PANCHDEV KUMAR | May 15, 2025 10:10 PM
feature

गया. गर्मी शुरू होते ही साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे पूरी तरह फेल साबित हो रहे हैं. कंपनी की लचर व्यवस्था के चलते पावर कट और वोल्टेज फ्लक्चुएशन से शहरवासी बेहाल हैं. बीते दो महीनों से शहर में प्रतिदिन आठ से 10 बार बिजली गुल हो रही है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. साथ ही वोल्टेज की अनियमितता के कारण उपभोक्ताओं के कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल चुके हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. इस स्थिति का असर बच्चों की पढ़ाई, पानी की उपलब्धता और लोगों की दिनचर्या पर पड़ रहा है. शहर के जनता कॉलोनी, बैरागी, जीबी रोड, मीर बू सालेह रोड, टिल्हा धर्मशाला रोड, चांद चौरा, पंचमहला, नयी सड़क, ऊपरडीह, राजेंद्र आश्रम, दुर्गा स्थान, पुलिस लाइन रोड, गेवाल बिगहा जैसे अधिकतर मुहल्लों के लोग लगातार बिजली संकट से जूझ रहे हैं. बीते दो दिनों से कई इलाकों-खासकर जनता कॉलोनी और बैरागी में पूरी रात बिजली गायब रही. उपभोक्ताओं का कहना है कि कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समाधान में आठ घंटे या उससे अधिक का समय लग रहा है.

मेंटेनेंस के नाम पर दो वर्षों में 400 करोड़ खर्च, फिर भी सुधार नहीं

कहते हैं उपभोक्ता

गर्मी शुरू होने के साथ टिल्हा धर्मशाला रोड में पावर कट की समस्या भी काफी बढ़ गयी है. वोल्टेज फ्लकचुएशन भी रोज हो रहा है. रात में पावर कट होने से नींद नहीं आती. रातजग्गा के कारण दैनिक रूटिंग पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

करण पासवान

बीते करीब दो महीने से 24 घंटे में 10-12 बार पावर कट हो रहा है. दो दिनों से पूरी रात बिजली गुल रहती है. कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज करने के बाद उसे ठीक करने में कंपनी को आठ घंटे तक का समय लग जाता है.

रेखा कुमारी.

गर्मी से पहले कंपनी दावा करती है कि बिजली की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन गर्मी शुरू होने के साथ आंख-मिचौनी का खेल शुरू हो जाता है. पावर कट के साथ वोल्टेज फ्लकचुएशन की समस्या से रामसागर रोड के लोग जूझ रहे हैं.

सूरज सिंह

गर्मी शुरू होने के साथ विष्णुपद क्षेत्र में प्रतिदिन 24 घंटे में 10 बार तक पावर कट हो रहा है. रात में पावर कट अधिक होने से पूरा परिवार घर के बाहर बिजली आने का इंतजार करता है. रातजग्गा होने से नींद नहीं पूरी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version