इंटरव्यू की तैयारी करना एकेडमिक क्षेत्र में एक जरूरी कदम

मिर्जा गालिब कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत है. इसी क्रम में कॉलेज के बीबीए और बीसीए विभाग द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By HARIBANSH KUMAR | May 22, 2025 8:47 PM
an image

फोटो-गया-हरिबंश-103 कार्यक्रम के दौरान शासी निकाय के सचिव व अन्य संवाददाता, गया जी मिर्जा गालिब कॉलेज छात्रों के सर्वांगीण विकास को लेकर निरंतर प्रयासरत है. इसी क्रम में कॉलेज के बीबीए और बीसीए विभाग द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय था एटीएस कंप्लायंस रिज्यूमे एंड इंटरव्यू क्वेश्चनेयर, जिसमें छात्रों को आधुनिक नौकरी प्रक्रियाओं की बारीकियों से अवगत कराया गया. इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में डॉ सादात करीम और डॉ अनम जबीं ने हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कंपनियां एप्लिकेंट ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से रिज्यूमे को फिल्टर करती हैं, और उसी के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को आगे बढ़ाया जाता है. अतः रिज़्यूमे को एटीएस फ्रेंडली बनाना अनिवार्य हो गया है. कार्यशाला में यह भी बताया गया कि साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले संभावित प्रश्नों के उत्तर आत्मविश्वास और रणनीति के साथ कैसे दिये जाएं, यह छात्रों को व्यावहारिक रूप से समझाया गया. कॉलेज के शासी निकाय के सचिव शबी आरफीन शमसी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इंटरव्यू की तैयारी आज के शैक्षणिक माहौल में अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि कॉलेज में जल्द ही स्मार्ट बोर्ड लगाए जायेंगे. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मो. अली हुसैन ने इस तरह के प्रशिक्षण को छात्रों के प्रजेंटेशन स्किल के विकास के लिए अहम बताया। इस अवसर पर डॉ. परवेज वहाब, बीबीए-बीसीए के समन्वयक डॉ. काशिफ मंसूर, तथा एकेडमिक एवं शोध समिति के संयोजक डॉ. शुजाअत अली खान समेत कई शिक्षकगण उपस्थित थे। कार्यशाला में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे करियर निर्माण की दिशा में उपयोगी पहल बताया।

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version