
वजीरगंज. वजीरगंज में मंगलवार की रात लगभग 8:30 बजे शहीद भगत सिंह क्लब एसपी नगर के सदस्यों ने आंबेडकर जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा एसपी नगर से निकलकर वजीरगंज बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंची. इसमें भीम समर्थक एवं क्लब सदस्य नीले ध्वज के साथ बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का नारा लगाते हुए चल रहे थे. प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ प्रभाकर सिंह के साथ सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. क्लब सदस्य सुभाष दास ने बताया कि शोभायात्रा से पूर्व कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व मुखिया शंभु शरण शर्मा, राम खेलावन दास, समाजसेवी कमला प्रसाद सिंह व अन्य अतिथियों के माध्यम से मैट्रिक में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले 26 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है