Home बिहार हाजीपुर hajipur news. कविता ””एक वृक्ष की हत्या”” का नाट्य रूपांतरण किया गया प्रस्तुत

hajipur news. कविता ””एक वृक्ष की हत्या”” का नाट्य रूपांतरण किया गया प्रस्तुत

0
hajipur news. कविता ””एक वृक्ष की हत्या”” का नाट्य रूपांतरण किया गया प्रस्तुत

देसरी. देसरी प्रखंड क्षेत्र की जफराबाद पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय खोकसा में इको क्लब के तत्वावधान में विश्व कला दिवस के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार कुंवर नारायण की प्रसिद्ध कविता ””””एक वृक्ष की हत्या”””” का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया. इस नाटक का निर्देशन रंगकर्मी और शिक्षक डॉ सुधांशु कुमार चक्रवर्ती ने किया.

पर्यावरण संरक्षण के विषय पर आधारित इस काव्य नाट्य में ईशा कुमारी ने सूत्रधार की भूमिका निभाई, जबकि आकांक्षा कुमारी नट, पायल कुमारी नटी और अन्नू कुमारी विदूषक के रूप में नजर आयी. इन सभी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वैष्णवी कुमारी, सुहानी सिंह और शिवानी कुमारी ने भी अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. रुही, माही, जूली, जिया और आयुषी जैसे अन्य कलाकारों का अभिनय भी सराहनीय रहा. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रज मोहन सिंह, शिक्षक रोशन कुमार, शंभू सिंह, रोहन सिंह, सबिता कुमारी, पूजा कुमारी, संजू शर्मा, सुधा कुमारी, मो एखलाक, भवेश कुमार मंडल, उमेश कुमार सिंह, मेघनाथ प्रसाद और अवधेश पंडित उपस्थित थे. इन सभी ने हिंदी साहित्य में कला के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्रों के प्रयासों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version