नेशनल हेराल्ड मुकदमे के खिलाफ धरना प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर बुधवार को शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थिति आयकर विभाग कार्यालय के समीप फर्जी नेशनल हेराल्ड मुकदमा के खिलाफ जिला कमेटी के नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया.

By NIRAJ KUMAR | April 16, 2025 6:26 PM
feature

गया. अखिल भारतीय व बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर बुधवार को शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थिति आयकर विभाग कार्यालय के समीप फर्जी नेशनल हेराल्ड मुकदमा के खिलाफ जिला कमेटी के नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी ने की. कार्यक्रम में प्रो विजय कुमार मिट्ठू, रजनीश कुमार झुन्ना, डॉ गगन कुमार मिश्रा, इंटक जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह, विशाल कुमार, राम प्रमोद सिंह, भुवन राम, शशि किशोर शिशु, अमरजीत कुमार, विद्या शर्मा, संजय कुमार उर्फ नंदु चंद्रवंशी, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, शशि कांत सिन्हा, डॉ देविका सरयार, नवाब अली, ताज उद्दीन, साहिल गुप्ता, रामजी मांझी, कुमार ओंकार शक्ति सहित कई अन्य शामिल थे. इन नेताओं ने कहा कि सरकार वर्षों से इडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग का फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर देशवासियों को गुमराह कर रही है. इन नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी संपूर्ण देश में पार्टी संगठन को सशक्त बनाने, बढ़ती हुई महंगाई को कम कराने, बेरोजगारी दूर करानेके लिए अभियान चला रहे हैं. इससे घबरायी सरकार चार्जशीट दायर करा कर देशवासियों को गुमराह करने का काम कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version