वजीरगंज. शनिवार को वजीरगंज महाविद्यालय परिसर में बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मियों ने बिहार सरकार की दोषपूर्ण शिक्षा नीति के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारे लगाये और लंबित समस्याओं के विरुद्ध आवाज उठाई. महाविद्यालय कर्मचारी संघ बोधगया के अध्यक्ष प्रो नवल किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार की अनुदान नीति मैकाले की शिक्षा नीति का प्रतीक है. उन्होंने वेतन और पिछले आठ वर्षों का बकाया अनुदान दिलाने, पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप वेतन व पेंशन भुगतान तथा स्नातक स्तर के 1.5 करोड़ और इंटर स्तर के 50 लाख की सीमा को समाप्त कर पूर्ण राशि भुगतान की मांग रखी. इस मौके पर प्रो सुनील कुमार, प्रोधीरेंद्र कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, प्रो. अशोक कुमार, प्रो रामजनम कुमार, प्रो निवास प्रसाद सिंह, प्रो शशिरंजन कुमार, प्रो आरती कुमारी, विनोद कुमार, कामख्या प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, अरविंद सिंह, शुभम कुमार, सुदर्शन कुमार सहित कई शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें