फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण में अधिग्रहित जमीन के मालिक होंगे शामिल
By ROHIT KUMAR SINGH | August 3, 2025 7:24 PM
फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण में अधिग्रहित जमीन के मालिक होंगे शामिल
प्रतिनिधि, मानपुर.
जिला प्रशासन के आदेशानुसार सोमवार की सुबह 10:30 बजे से एक बजे दोपहर तक जगजीवन महाविद्यालय सभागार में मानपुर में बनने वाले फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण में अधिग्रहित जमीन के मालिकों के बीच जनसुनवाई होगी. इसमें भू-अर्जन विभाग के अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ अंचलाधिकारी मानपुर भी मौजूद रहेंगे. जन सुनवाई में नौरंगा, नौरंगा (केएचए) अबगीला व पेहानी मौजा से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे. इस कार्य में एसआइए के लिए शाखा प्राधिकृत संस्थान चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूशन ऑफ मैनेजमेंट पटना की ओर से प्रस्तुत एसआइए ड्राफ्ट रिपोर्ट के अनुसार जनसुनवाई होगी.
ओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर मिट्टी जांच शुरू
इधर, मानपुर में जाम की समस्या दूर करने को लेकर प्रस्तावित परियोजना मुफस्सिल-मानपुर फ्लाइओवर ब्रिज निर्माण कार्य को लेकर पुरानी जगजीवन महाविद्यालय समीप बोरिंग का कार्य शुरू किया जा रहा है. इस कार्य के अनुसार, कंस्ट्रक्शन निर्माण वेश के लिए पिलर की गहराई तय की जायेगी. जानकारी के अनुसार, बोरिंग से पता चल जायेगा कि किस जगह पर मिट्टी कठोर है या पहाड़ है. जमीन के अंदर वॉटर लेवल क्या हैं. भौतिक सत्यापन के आधार पर पिलर का निर्माण होगा.
प्रभारी मंत्री करेंगे नव निर्मित बस स्टैंड की जांच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .