गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की रघुनाथखाप पंचायत स्थित चुनूक बिगहा गांव में जन सुराज पार्टी के संभावित विधानसभा उम्मीदवार रवि रंजन दांगी के नेतृत्व में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया. इस सभा के माध्यम से “जन सुराज बिहार बदलाव अभियान” को गांव-गांव तक पहुंचाने की कोशिश की गयी. सैकड़ों ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया और पार्टी की नीतियों व विचारों को गंभीरता से सुना. वक्ताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन और युवाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बिहार में सकारात्मक बदलाव की जरूरत पर बल दिया. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी वरुण कुमार, प्रखंड युवा अध्यक्ष प्रेम कुमार और कार्यकर्ता धनंजय कुमार उपस्थित रहे. रवि रंजन दांगी ने अपने संबोधन में कहा कि जन सुराज पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को न्याय, सम्मान और अधिकार दिलाना है. सभा के अंत में ग्रामीणों ने पार्टी के साथ जुड़ने और बदलाव की राजनीति को समर्थन देने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें