गया जी. रविवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर के पास कांग्रेस पार्टी की ओर से शांतिपूर्ण जन आक्रोश चौपाल का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठु ने की. उन्होंने गया जंक्शन को रेलवे डिविजन बनाने और वर्षों से लंबित विकास कार्यों को पूरा करने की मांग रखी. नेताओं ने कहा कि निर्माणाधीन वर्ल्ड क्लास गया जंक्शन डिविजन बनने की सभी योग्यताएं रखता है, इसलिए यहां डीआरएम कार्यालय खोला जाये. साथ ही मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और सूरत के लिए सीधी ट्रेनें शुरू करने, गया जंक्शन के आसपास के रेलवे स्टेशनों का विस्तारीकरण करने, वरिष्ठ नागरिकों, खिलाड़ियों और पत्रकारों को मिलने वाली रेल किराए में रियायत फिर से शुरू करने तथा बोधगया और टिकारी को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग की गयी. धरना-प्रदर्शन के बाद नौ सूत्री ज्ञापन केंद्रीय रेल मंत्री को भेजा गया, जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, महाप्रबंधक रेलवे हाजीपुर और डीआरएम को भी भेजी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें