गुरुआ. गुरुआ बाजार में शुक्रवार के दिन सब्जी खरीद रही एक महिला के थैले से उचक्कों ने पर्स गायब कर दिया. जब महिला सब्जी का पैसा देने के लिए पर्स निकालने लगी, तो गायब था. वह घबरा गयी और इधर-उधर ढूंढ़ने लगी. लेकिन, कुछ पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला गुरुआ थाना क्षेत्र के लोकिखाप गांव की रहने वाली प्रमिला देवी है. वह सब्जी खरीद रही थी, तभी उसकी थैला से पैसे वाली पर्स गया हो गया. उसमें आधार कार्ड के साथ 500 रुपये भी था. इधर, स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि खासकर मेले के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के साथ नियमित गश्ती की व्यवस्था हो.
संबंधित खबर
और खबरें