Rahul Gandhi: दशरथ मांझी के बेटे कांग्रेस के टिकट पर लड़ना चाहते हैं चुनाव, राहुल के सामने व्यक्त की इच्छा  

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार (6 जून 2025) को बिहार दौरे पर गया जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. राहुल जिले के दशरथ नगर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दशरथ मांझी के परिजनों से मुलाकात की.

By Rani | June 6, 2025 5:32 PM
an image

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार (6 जून 2025) को बिहार दौरे पर गया जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. राहुल जिले के दशरथ नगर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दशरथ मांझी के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी ने अन्य परिजनों से भी मुलाकात की और उनके साथ बैठकर नारियल पानी पिया.

बोधगया से चुनाव लड़ना चाहते हैं भागीरथ मांझी

परिजनों ने भी राहुल गांधी को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बताया और मदद करने की बात कही. सूत्रों की मानें तो दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी ने बोधगया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई. इसके बाद वो गहलोर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दशरथ मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद भागीरथ मांझी को अपने साथ लेकर राजगीर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.

नालंदा में सभा को किया संबोधित

राहुल गांधी ने नालंदा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार, जिसे कभी शांति और न्याय की भूमि माना जाता था, अब भारत की आपराधिक राजधानी में तब्दील हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर चुप हैं. मैं संविधान को बचाने की खातिर जाति जनगणना के लिए लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि सरकार के जाति जनगणना को ठीक से कराने को लेकर संदेह है, क्योंकि प्रश्नावली को अंतिम रूप देने वालों में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और आदिवासी समुदाय का कोई भी अधिकारी शामिल नहीं है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राहुल का लक्ष्य जाति जनगणना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजगीर में कहा कि मेरा लक्ष्य जाति जनगणना है. लोकसभा में पीएम मोदी के सामने मैंने उनसे कहा कि जाति जनगणना होगी. आप जानते हैं कि उन्हें सरेंडर करने की आदत है. ट्रंप ने 11 बार सार्वजनिक रूप से कहा है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को सरेंडर करवाया है लेकिन नरेंद्र मोदी एक शब्द भी नहीं बोल सकते क्योंकि यह सच है. वो कभी भी वास्तविक जाति जनगणना नहीं करवाएंगे क्योंकि जिस दिन वो इसे करवाएंगे, उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Education: अब ISRO और NASA जाएंगे बिहार के बच्चे, पहली बार शुरू होगी एस्ट्रोनॉमी की पढ़ाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version