गया न्यूज : गुरुआ-गुरारू मुख्य मार्ग में शिव बिगहा गांव के समीप हुई घटना
प्रतिनिधि, गुरारू/गुरुआ.
गुरुआ-गुरारू मुख्य मार्ग में शिव बिगहा गांव के समीप स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक पर सवार रेलकर्मी की मौत हो गयी. उनके साथ रहे गुड्डू कुमार की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इधर, घटना की खबर मिलते ही गुरारू थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया. मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के टंड़वा गांव निवासी 38 वर्षीय अशोक कुमार यादव के रूप में हुई है. रेलकर्मी अशोक कुमार यादव सोमवार की सुबह ड्यूटी पर गुरारू गया था. इस बीच स्कॉर्पियो के धक्के से उसकी मौत हो गयी और बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया. वह जीवन मौत से जूझ रहा है. इस घटना में स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. उसे गुरारू थाने की पुलिस जब्त कर थाने ले गयी है.जानकारी के अनुसार, गुरुआ क्षेत्र के टड़वा गांव के 38 वर्षीय अशोक कुमार यादव गुरारू रेलवे स्टेशन पर ग्रुप डी में कार्यरत थे. वह सोमवार की सुबह अपने गांव टंडवा से एक युवक गुड्डू चौधरी के साथ बाइक से गुरारू रेलवे स्टेशन ड्यूटी पर गये थे. इसी बीच गुरुआ-गुरारू मुख्य सड़क में शिव बिगहा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. अधिक चोट लगने के कारण रेलकर्मी अशोक कुमार यादव की मौत हो गयी. साथ रहे बाइक चालक गुड्डू चौधरी भी बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को उपचार के लिए गया भेजा गया है.
इधर, टंडवा गांव में अशोक यादव की मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच अफरा-तरफी मच गयी. गांव में मातम छा गया. मृतक काफी मिलनसार व्यक्ति था. काफी संघर्ष के बाद रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी लगी थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच यह हादसा हो गया. मृतक की एक पुत्री व एक पुत्र है. मृतक के पिता धनेश्वर यादव की मौत पहले ही हो गयी थी.रेलकर्मी की मौत पर विधायक ने जताया शोक
रेलकर्मी अशोक कुमार यादव की मौत पर गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार यादव, भाजपा नेता अमित कुमार दांगी, राजद के वरीय नेता अजय कुमार दांगी, राजद नेता कमलेश कुमार यादव, व्यवसायी मनोज कुमार, मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, इंजीनियर पवन कुमार, भाजपा नेता अनिल कुमार यादव, संजय कुमार, अखिलेश सिंह आदि लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है