अधिक खून बहने से गंभीर हो गई हालत
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सहायता से घायल युवक को बाइक पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टनकुप्पा ले जाया गया. हालांकि दोनों पैर कटने की वजह से खून अधिक बहने के कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई. यहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां उपचार के दौरान रात में युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान धनबाद के माटीगरह निवासी लड्डू रजक (23) के रूप में हुई है. शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है.
दोस्त के साथ कर रहा था सफर
प्राथमिक जांच में पता चला है कि युवक अपने एक दोस्त के साथ ट्रेन में सफर कर रहा था. उसके साथी को जब गिरने की जानकारी मिली, तो वह पहाड़पुर स्टेशन पर उतरकर कोलकता-जम्मू तवी एक्सप्रेस से टनकुप्पा आया. रेल कर्मियों के अनुसार इंटरसिटी जैसे ही टनकुप्पा से चली वैसे ही दो युवक चलती ट्रेन में मोबाइल से रील बनाने लगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गंभीर चोट से छटपटा रहा था युवक
इसी दौरान रील बना रहा एक युवक ट्रेन से गिर गया. ट्रेन से गिरने के बाद युवक को गंभीर चोटें आईं थी. वह दर्द से छटपटा रहा था और उसी दौरान उसका पैर डाउन लूप में आ गया. उसी वक्त वहां से गुजर रही कोलकता-जम्मू तवी एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए. जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले के 12 पैक्स का समाप्त होगा अस्तित्व, सहकारिता विभाग ने किया सर्वे