गया जी. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक अगस्त शुक्रवार से 15 अगस्त तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया जंक्शन सहित विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है. पहले दिन मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीणा ने डीआरएम कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों को स्वच्छता शपथ दिलायी. रेल कर्मियों और स्काउट-गाइड सदस्यों द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली गयी. गया जंक्शन, डीडीयू, सासाराम, भभुआ रोड, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड समेत अन्य स्टेशनों पर भी शपथ दिलाई गयी. “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के संदेश के साथ दो-सप्ताहीय अभियान के अंतर्गत सफाई, श्रमदान, नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाएं, स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान, प्लास्टिक उन्मूलन, बायो टॉयलेट जागरूकता, पैंट्री निरीक्षण और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. स्वच्छता अभियान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मचारियों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा. मंडल प्रशासन स्वच्छता को लेकर जनसहयोग और भागीदारी को प्राथमिकता देते हुए पूर्ण समर्पण के साथ इस अभियान को आगे बढ़ा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें