Bihar Weather Alert: बिहार के 12 जिलों में अगले कुछ घंटों में गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट
Bihar Weather Alert: मौसम विभाग ने गया और नालंदा सहित राज्य के 12 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों बारिश के साथ वज्रपात की संभावना को देखते हुए विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.
By Anand Shekhar | September 28, 2024 7:35 PM
Bihar Weather Alert: पटना समेत पूरे बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रिय है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार के ऊपर वर्तमान में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. साथ ही समुद्र तल से 5 किलोमीटर ऊपर उत्तर-पूर्वी अरब सागर से होते हुए उत्तर-पश्चिम यूपी से एक टर्फ लाइन गुजर रही है. इसके कारण राज्य के तराई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसी वजह से अगले तीन घंटे के दौरान राज्य के 12 जिलों में बारिश की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने तत्कालिक पूर्वानुमान जारी किया है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, जमुई, बांका और खगड़िया जिले के कुछ भागों में भारी बारिश हो सकती हैं. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही गया, नालंदा, नवादा और पूर्णिया जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह पूर्वानुमान अगले तीन घंटों के लिए जारी किया गया है.
बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार इन सभी 12 जिलों में बारिश के दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार तेज आंधी-तूफान भी चलेगी. इस मौसम को देखते हुए आइएमडी ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है.
इधर, बीते तीन दिनों से लगातार हो रही भीषण बारिश के कारण राज्य की कई नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिसके कारण कई इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है और कई अनु इलाकों में पानी के घुसने की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि प्रशासन के द्वारा बाढ़ पूर्व की तैयारी की गयी है. ज्यादा जलस्तर बढ़ने पर निचले इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थान में आने के लिए कहा गया है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.
इस वीडियो को भी देखें: नेपाल में बारिश से बिहार में बिगड़े हालात
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .