गया जी. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय को सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए दिल्ली स्थित एक होटल में भारत गौरव फाउंडेशन नयी दिल्ली की ओर से भारत गौरव युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा के हाथों दिया गया है. यहां फाउंडेशन की ओर से कहा गया कि श्री पांडेय को यह पुरस्कार प्रारंभिक दिनों में पत्रकारिता के माध्यम से समाजसेवा व उसके बाद सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर समाज में बेहतर कार्य करने तथा युवा राजनीतिज्ञ के रूप में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया है. जीवन काल का एक महत्वपूर्ण समय 1999 से लेकर 2014 तक युवा पत्रकार के रूप में समाज की सेवा की. उसके साथ ही 2003 से संपूर्ण साक्षरता अभियान से जुड़कर अक्षरों को साक्षर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है. 2015 से राजनीति से जुड़े और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आज पार्टी के प्रधान महासचिव के रूप में पार्टी के सेवा कर रहे हैं. इन्हीं उपलब्धियां के लिए उन्हें यह पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें