Rajgir Hockey Championship: गया के हयात और द बुद्धा रिसॉर्ट में ठहरेंगे छह देशों के खिलाड़ी, मिलेगी ये खास सुविधाएं
Rajgir Hockey Championship: इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी हॉकी टीमें गया में ही रहेंगी. खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था के लिए गया जिला प्रशासन सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है. आवासन व्यवस्था होटल हयात पैलेस बोधगया व द बुद्धा रिसॉर्ट गया में निर्धारित है.
By Ashish Jha | October 18, 2024 8:19 AM
Rajgir Hockey Championship: गया. राजगीर खेल एकेडमी के नीले हॉकी टर्फ पर अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 11 से 20 नवंबर तक होगी. इस प्रतियोगिता में चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया, थाईलैंड और मेजबान भारत की महिला टीम अपने दमखम का प्रदर्शन करेगी. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी हॉकी टीमें गया में ही रहेंगी. खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था के लिए गया जिला प्रशासन सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है. आवासन व्यवस्था होटल हयात पैलेस बोधगया व द बुद्धा रिसॉर्ट गया में निर्धारित है.
रास्तों पर हो रोशनी की व्यवस्था
मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने एसएसपी को निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय हॉकी के खिलाड़ी बोधगया में आवासन करेंगे, इसके लिए संबंधित आवासन होटल के आसपास पुलिस के वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति व अन्य पुलिस के डेप्लॉयमेंट अत्यंत आवश्यक है, इसे अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराये. उन्होंने कहा कि कटोरवा तालाब व सक्सेना मोड़ व अन्य आवासन होटल के प्रमुख रास्तों में रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था रखी जायेगी. इसके लिए नगर पर्षद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.
आवारा पशुओं को सड़कों से हटायें
कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था बोधगया में सुनिश्चित करवायी जाये. उन्होंने कहा कि गया नगर निगम की सहायता से बोधगया के क्षेत्र में आवारा पशु को पकड़ने के लिए अभियान चलाकर किसी सुरक्षित स्थान पर उन पशुओं को रखें, ताकि किसी भी व्यक्ति को पशु कोई नुकसान नही कर सके. आयुक्त ने डीएम को निर्देश दिया कि आवासन होटल जाने वाले प्रमुख स्थानों पर तगड़ी बैरिकेडिंग की व्यवस्था रखें, जो भी वाहन प्रवेश करेंगे उनकी प्रॉपर आइडेंटिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवायें.
हर एक सीसीटीवी की हो मॉनीटरिंग
बोधगया नगर पर्षद क्षेत्र तथा आवासन होटल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे फंक्शनल है या नहीं इसकी 24 घंटे के अंदर जांच करते हुए खराब रहने की स्थिति में नये सीसीटीवी लगवाना सुनिश्चित करें साथ ही सीसीटीवी की मॉनीटरिंग की भी पूरी व्यवस्था रखें. विभिन्न आवासन होटल जाने के रास्ता में थोड़ी मरम्मत की आवश्यकता है. बोधगया नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कटोरवा तालाब व सक्सेना मोड़ जाने वाली सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक सहित अच्छी गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण करवायें. उन्होंने कहा कि रसलपुर गुमटी के समीप व हिसुआ से राजगीर के बीच सड़क थोड़ी खराब है, उसे तुरंत ठीक करायें.
कमिश्नर ने निर्देश दिया कि खिलाड़ियों की भाषा भिन्न-भिन्न है. इसलिए छह अलग-अलग भाषा समझने के लिए टूरिस्ट गाइड को भी प्रॉपर अच्छे तरीके से चिह्नित रखें, ताकि उनका सहयोग लिया जा सके. टूर्नामेंट राजगीर में होना है. इस उद्देश्य से बोधगया से राजगीर जानेवाली प्रमुख तीन सड़कें को पूरी तरह ठीक हालत में रखना बेहद जरूरी है. इस उद्देश्य से आयुक्त मगध प्रमंडल ने बीएसआरडीसी/ एनएच दो के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अगले 24 घंटे के अंदर बोधगया से राजगीर जाने वाली सड़कों को भौतिक रूप से निरीक्षण करेंगे.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .