Ram Navami 2024: श्रीरामनवमी पर आज निकलेगी शोभायात्रा, तीन लाख से अधिक भक्त होंगे शामिल

गया जिले में रामनवमी की शोभायात्रा आज निकाली जाएगी. संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी पूरे पारंपरिक तरीके से शोभा यात्रा निकाली जायेगी, जिसमे 50 हजार महिलाओं सहित तीन लाख से अधिक रामभक्त शामिल होंगे.

By Ravi Ranjan | April 16, 2024 9:58 PM
an image

Ram Navami 2024: जिले में रामनवमी की शोभायात्रा आज निकलेगी. संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी पूरे पारंपरिक तरीके से शोभा यात्रा निकाली जायेगी. 50 हजार महिलाओं सहित तीन लाख से अधिक रामभक्त शामिल होंगे.

शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों की झलक

देश के करीब 10 राज्यों से कलाकारों की आकर्षक झांकियां मंगायी गयी हैं, जो शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र बनेगा. 200 से अधिक की संख्या में घोड़े, ऊंट, बैलगाड़ी भी शामिल होंगे. राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, राम दरबार, हनुमान जी की झांकी, हनुमान जी, रामजी की विशाल प्रतिमा, अबू, धाबी मंदिर का स्वरूप, अयोध्या में स्थापित भगवान श्री राम लला की प्रतिमा, राम मंदिर बंगाल, यूपी व पंजाब सहित देश के विभिन्न राज्यों की झांकियां शोभायात्रा में शामिल होगी.

10 लाख भगवा झंडे से सजा शहर

उन्होंने बताया कि रामनवमी पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा को लेकर पूरे शहर में 10 लाख से अधिक भगवा झंडा लगाया गया है. एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में मंगलवार को रामनवमी पूजा केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में कमेटी के कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन आयोजन को प्रभावित कर रहा है. झंडा समितियों व ध्वनि विस्तार यंत्र वाले दुकानदारों को लगातार परेशान किया जा रहा है. प्रशासन के दबाव के कारण इस बार 97 झंडा ही निकल रहे हैं. प्रेस वार्ता में इनके अलावा महामंत्री मणिलाल बारिक, संरक्षक मंडल सदस्य कौशलेंद्र नारायण, अनिल स्वामी, नवीन वर्मा, सुभाष वर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंदन भदानी, देवोत्तम कुमार व अन्य मौजूद थे.

हनुमान मंदिर भी सज-धज कर तैयार

श्रीराम जन्मोत्सव पर घरों सहित हनुमान मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रहती है. श्रद्धालु महावीर झंडा को पताका में लगाकर पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर अथवा घरों में स्थापित करते हैं. श्री राम जन्मोत्सव पर शहर के अधिकतर हनुमान मंदिर सज-धज कर तैयार हो गया है. शहर के गोल पत्थर जीबी रोड स्थित श्रीहनुमान मंदिर, केपी रोड चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर, नारायणी माइ पुल के पास स्थित श्री हनुमान मंदिर सहित शहर के सभी हनुमान मंदिरों व अन्य देवालयों को स्थानीय मंदिर प्रबंधन समितियों व श्रद्धालुओं द्वारा फूलों व बल्बों से सजाकर भव्य किया गया है.

पूजन सामग्री व महावीरी झंडाें के कारोबार में रही रौनक

श्रीरामनवमी पूजा को लेकर इससे जुड़े पूजन सामग्री व महावीरी झंडा के कारोबार में मंगलवार को भी काफी रौनक रही. काफी लोगों ने खुलकर खरीदारी भी की. कारोबारियों द्वारा स्थायी दुकानों के अलावा केपी रोड, चौक, जीबी रोड, केदारनाथ मार्केट के पास व शहर के अन्य कई प्रमुख क्षेत्रों में सड़क किनारे श्रीरामनवमी पूजा से जुड़े सामानों की अस्थायी दुकानें भी लगायी गयी हैं.

आजाद पार्क से शुरू होगी शोभायात्रा

कमेटी के पदाधिकारी के अनुसार प्रशासनिक स्तर पर श्री रामनवमी पूजा पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा के रूट का निर्धारण अब तक नहीं हुआ है. पदाधिकारी की माने तो पुराने रूट से ही इस बार भी रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी. श्रीरामनवमी की शोभायात्रा 17 अप्रैल को दोपहर बाद करीब तीन बजे आजाद पार्क से शुरू होगी जो जीबी रोड होते हुए नयी गोदाम, टिकारी रोड, स्वराजपूरी रोड, ढोलकिया गली, केपी रोड, कोतवाली, जीबी रोड, पीरमंसूर रोड, कोयरीबारी, नादरागंज, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी, चांदचौरा सहित शहर के कई अन्य प्रमुख मार्गो से होते हुए होते विष्णुपद पहुंचकर समाप्त होगी.

देवी मंदिरों में माता के भक्तों की जुटेगी भीड़

चैती नवरात्र की नवमी तिथि यानी 17 अप्रैल को पूजा अर्चना के निमित्त शहर के सभी देवी मंदिरों में माता के भक्तों की पूरे दिन भीड़ जुड़ने की उम्मीद है. मां मंगला गौरी मंदिर, मां बगला स्थान मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों के प्रांगण में बैठकर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे श्रद्धालु हवन कुंड में हवन कर अपने पाठ का पूर्णाहुति भी करेंगे. वहीं घरों में कलश स्थापित कर श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ कर रहे हैं श्रद्धालु इस नवमी तिथि के सभी अनुष्ठान को ब्राह्मण के निर्देशन में पूरा करेंगे.

Also Read: बिहार के लाल ने लहरा दिया परचम, अखिल भारतीय स्तर पर हासिल किया 19वां रैंक

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version