बोधगया. बोधगया स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर द्वारा आयोजित वार्षिक रथयात्रा अब गया और बोधगया की सांस्कृतिक व धार्मिक पहचान बन चुकी है. इस वर्ष मुख्य रथयात्रा 27 जून को निकाली जायेगी, जिसमें भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और भाई बलभद्र का रथ नगर भ्रमण करेगा और रात्रि विश्राम बोधगया मठ में होगा. 26 जून को भगवान का पट खुलने के साथ नवकलेवर दर्शन, 56 भोग और भजन संध्या का आयोजन होगा. 28 जून को सुबह 10 बजे पावड़ा यात्रा के साथ भगवान को पुनः मंदिर में गर्भगृह में स्थापित किया जायेगा. मंदिर प्रबंधन समिति ने रथयात्रा को राजकीय उत्सव घोषित किए जाने की उम्मीद जतायी है.
संबंधित खबर
और खबरें