Diwali 2024 : गया में धनतेरस पर टूटेगा रिकॉर्ड, ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगा इतने करोड़ का कारोबार

Diwali 2024 : इस साल दिवाली 31 अक्टूबर और धनतेरस 29 अक्टूबर को है। ऐसे में लोग गाड़ियों की खूब बुकिंग करा रहे हैं. गया शहर में इस साल दो पहिया वाहनों की सबसे ज्यादा बुकिंग हो रही है. जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में 63 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की संभावना है

By Anand Shekhar | October 26, 2024 6:10 AM
an image

Diwali 2024 : गया शहर में दीपावली पर इस बार सबसे अधिक ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में कारोबार होने की संभावना है. ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के से जुड़े कारोबारियों की माने तो इस बार धनतेरस पर 63 करोड़ रुपये से भी अधिक ऑटोमोबाइल्स उत्पादों का कारोबार होने की संभावना है. पहले की तरह टू व्हीलर का कारोबार इस बार भी सबसे अधिक हो सकता है.

दुर्गापूजा के बाद से शुरू हो गई थी बुकिंग

चारपहिया महिंद्रा वाहन के अधिकृत विक्रेता अविनाश कुमार ने बताया कि धनतेरस पर इस बार भी चारपहिया वाहनों के साथ-साथ ट्रैक्टर, ट्रक, बस व अन्य बड़े वाहनों की बुकिंग दुर्गापूजा के बाद से शुरू है. इनमें से सबसे अधिक करीब 225 कारों की बुकिंग लोगों द्वारा करायी गयी है. इस सेक्टर में इस बार धनतेरस पर 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की पूरी संभावना है. श्री कुमार के अनुसार ट्रक, बस व ट्रैक्टर का कारोबार भी 10 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर सकता है.

20 करोड़ रुपये के टू व्हीलर के कारोबार की उम्मीद

दुर्गापूजा की समाप्ति के बाद से वाहनों की बुकिंग शुरू हो गयी है. अब तक करीब डेढ़ सौ टू व्हीलर की बुकिंग लोगों द्वारा करायी गयी है. बुकिंग की गति इसी तरह रही तो धनतेरस तक इसकी संख्या 300 से अधिक पार कर जायेगा. शहरी क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के टू व्हीलर के 12 शोरूम हैं. इन सभी शोरूम से धनतेरस तक 2000 से अधिक वाहनों की बिक्री होने की संभावना है, जिसका अनुमानित वैल्यू 20 करोड़ रुपये से भी अधिक होगा.

नीरज कुमार गुप्ता, एमडी, केएल गुप्ता कंपनी

पिछले वर्ष की तुलना में 40% तक कारोबार प्रभावित

महंगाई व एक ही माह में दो त्योहार के होने से इ-रिक्शा, ऑटो, लगेज वाहन की बुकिंग की गति बीते वर्ष की तुलना में करीब 40 प्रतिशत कम है. जरूरत के अनुसार आम दिनों भी लोग वाहनों की खरीदारी कर लेते हैं. लगातार कई वर्षों से वाहनों की बिक्री में उत्तरोत्तर वृद्धि होने से धनतेरस पर कारोबार प्रभावित होना कोई मायने नहीं रखता है. जिन्हें बहुत जरूरी होता है वही धनतेरस पर वाहनों की खरीदारी करते हैं. अब तक होंडा टू व्हीलर की 150, होंडा 350 सीसी की 10, ऑटो 15, इलेक्ट्रिक वाहन 30, सीएनजी वाहन 30, अप्रिला वाहन 10 की बुकिंग लोगों द्वारा करायी गयी है जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 40% तक कम है.

अजय तरवे, एमडी, गया हार्डवेयर मार्ट

इसे भी पढ़ें: Bihar Train: दीपावली व छठ पर चलेगी अमृतसर-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें गाड़ी संख्या, समय और तिथि

अब तक 160 बुलेट की हो चुकी है बुकिंग

रॉयल एनफील्ड यानी बुलेट कंपनी के उत्पाद की धनतेरस पर इस बार भी मांग बढ़ी है. शहर में बुलेट के दो शोरूम है जहां अब तक धनतेरस को लेकर 200 से अधिक बुलेट की बुकिंग हो चुकी है. यहां कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा बताया गया कि धनतेरस तक यह आंकड़ा 300 को पार कर जाने की पूरी उम्मीद है.

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version