Republic Day 2025: गांधी मैदान में होगा मुख्य समारोह, सुबह नौ बजे आयुक्त करेंगे झंडोत्तोलन
Republic Day 2025: गया जिले में गणतंत्र दिवस के दिन कहां-कहां कितने बजे झंडात्तोलन होगा, आइये इसकी पूरी सूची देखते हैं.
By Paritosh Shahi | January 26, 2025 4:25 AM
Republic Day 2025: गया शहर सहित पूरे जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. प्रशासनिक कार्यालय, गांधी मैदान, सार्वजनिक जगह, सामाजिक संगठन, राजनीतिक दलों के कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों में गणतंत्र दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है. गांधी मैदान के हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. उक्त समारोह की तैयारी में जिला प्रशासन अंतिम रूप देने में जुटा है. इस कार्यक्रम का संयोजन जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा किया जा रहा है. गांधी मैदान में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन होगा. यहां मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर की गयी है.
मनमोहक झांकियां की प्रदर्शित जायेगी
विशिष्ट व्यक्तियों के लिए अलग पंडाल बनाया गया है. वहीं आम लोगों के लिए भी बैठने की अलग व्यवस्था की गयी है. इस राजकीय समारोह पर परेड के साथ-साथ जन कल्याणकारी व मानव उत्थान से जुड़ी योजनाओं की आकर्षक व मनमोहक झांकियां भी अलग-अलग संगठनों द्वारा प्रदर्शित की जायेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कई शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालय, कॉलेज, राजनीतिक दलों के कार्यालय, सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों के कार्यालय सहित कई सार्वजनिक जगहों पर भी अलग-अलग समय में गणतंत्र दिवस पर स्थानीय लोगों द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .