गया. आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित दो नंबर प्लेटफॉर्म से तीन नाबालिगों को बरामद किया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जावेद इकबाल सहित अन्य जवानों के साथ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान तीन नाबलिगों को देखा गया. तीनों डोभी थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. तीनों ने बताया कि गांव के लड़कों के साथ मिलकर पंजाब जा रहे थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू किया, ताकि किसी अनहोनी या मानव तस्करी का शिकार न बन जाये. चाइल्ड लाइन को सूचित किया गया. सूचना पर जिला बाल संरक्षण इकाई, रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क, गया के मो मकसूद आलम रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर पहुंचे. रेस्क्यू किये गये नाबालिग तीनों बालक को सकुशल व सही-सही हालत में अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें