वजीरगंज. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी और मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के मद्देनज़र मंगलवार को बीडीओ प्रभाकर सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वजीरगंज के सभी राजनीतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर चर्चा करना और चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना था. बीडीओ प्रभाकर सिंह ने उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचकों से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं और नियमों की विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान कांग्रेस, जदयू, भाजपा, माकपा, राजद सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय रूप से अपने विचार रखे और सुझाव दिये. बैठक में प्रखंड निर्वाचन प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद सिंह, प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी और सभी दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सभी ने चुनावी तैयारियों को बेहतर बनाने और मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में सहयोग करने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें