Gaya News : खेलों का आगाज गया व बोधगया में आज से

बिपार्ड व बोधगया स्थित आइआइएम परिसर में आयोजित हुई बैठक

By PANCHDEV KUMAR | May 5, 2025 9:51 PM

बोधगया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत गया के बिपार्ड व बोधगया स्थित आइआइएम परिसर में आयोजित विभिन्न खेलों के अवसर पर यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों का डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण किया. बिपार्ड व आइआइएम बोधगया में सात खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. गया और बोधगया में खेलों का आयोजन सोमवार से किया जायेगा. गया में खिलाड़ियों का आगमन हो चुका है. रविवार को खेल के अंतिम तैयारी का जायजा लेने डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार अन्य पदाधिकारियों के साथ बिपार्ड एवं आइआइएम पहुंचे और उन्होंने प्लेग्राउंड, दर्शक दीर्घा, वेटिंग रूम, मीडिया कॉर्नर, प्लेयर्स रूम को देखा तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये. प्रत्येक द्वार पर गेट नंबर तथा उन प्रवेश द्वार से किनका प्रवेश होगा, इसका साइनेज लगवाने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारी से बात की व रविवार को खिलाड़ियों ने प्ले ग्राउंड में प्रैक्टिस भी किया. डीएम ने बताया कि गया जिले के तमाम संस्था, आर्गेनाइजेशन, इंस्टीट्यूशन, विभिन्न महाविद्यालयों, स्कूली बच्चों व बौद्ध भिक्षु, जो विभिन्न खेलों को देखने के प्रति रुचि रखते हैं, वे डीपीएम अजय कुमार के मोबाइल नंबर 8294270035 पर संपर्क करते हुए अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं, ताकि उनके खेल देखने से संबंधित व्यवस्था करायी जा सकेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version