डूबने से मरे कन्हाई पासवान के परिवार से मिलीं राजद नेत्री

राजद नेत्री सह राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डुमरिया सरोज देवी मंगलवार को

By MANOJ MISHRA | May 27, 2025 6:38 PM
an image

डुमरिया. राजद नेत्री सह राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव रितु प्रिया चौधरी एवं राजद प्रखंड अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डुमरिया सरोज देवी मंगलवार को भदवर थाना क्षेत्र की नन्दई पंचायत अंतर्गत जगतपुर गांव निवासी मृत कन्हाई पासवान के शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. रितु प्रिया चौधरी अपनी ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर चावल, आटा, दाल, सरसों तेल, नमक, आलू, प्याज, मसाला आदि सहित नगद राशि की मदद की. आगे भी मदद का भरोसा दिलाया. मालूम हो कि जगतपुर निवासी कन्हाई पासवान बीते 21 मई को पिपरबार गांव से अपने घर लौटते समय आंधी-पानी के कारण कच्ची सड़क पर फिसल कर मोटरसाइकिल सहित पानी में जा गिरे थे, जिससे डूबने से मौत हो गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version