आमस. प्रखंड क्षेत्र के साव कला में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक हुयी. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेश रजक और संचालन सचिव उमेश प्रसाद ने की. बैठक में मौजूद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार और शेरघाटी विधानसभा प्रभारी कारू मेहरा ने कहा कि 28 जून को पटना स्थित बापू सभागार में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति का सम्मेलन होगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उन्होंने सभी ग्रामीण चिकित्सकों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सम्मेलन को सफल बनायें. बैठक में ग्रामीण चिकित्सक राकेश रौशन, डॉ कैफ़ी, जयराम यादव, जावेद हैदर, रामनाथ यादव,सत्येंद्र मिश्र, महेंद्र कुमार और विजय यादव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें