Road Accident: बहन की डोली उठने से चंद घंटे पहले उठी भाई की अर्थी, सड़क हादसे में मौत
Road Accident: गया में बहन की शादी से कुछ घंटे पहले ही भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. शादी की शाम भाई अपने दोस्तों के साथ नानी घर से कुछ सामान लेकर लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही हाइवा ने उसे टक्कर मार दी. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 11, 2025 11:18 AM
Road Accident: बिहार के गया में बहन की शादी से पहले भाई की अर्थी उठ गई. शादी का माहौल गम में बदल गया. बताया जा रहा है कि मृतक नानी के घर से दोस्तों के साथ बाइक पर सामान लेकर आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि हादसे में 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. मृतक की पहचान रंजित यादव के रूप में की गई है. युवक की बहन की शादी होने वाली है. मृतक के पिता नहीं हैं. पिछले साल उनकी बीमारी से मौत हो गई थी. पूरी घटना टनकुप्पा थाना क्षेत्र के फतेहपुर मेन रोड का है.
पहिए में फंसकर 500 मीटर तक घसीटा
परिजनों ने बताया कि शनिवार को रंजित के बहन की शादी थी. बारात आने से पहले रंजीत अपने दो दोस्तों के साथ नानी के घर से कुछ सामान लाने गया था. वहां से लौटने के क्रम में पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रंजीत गाड़ी के पहिए में फंस गया. करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया. हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही खुशी का माहौल चित्कार में बदल गया. मातम छा गया.
गाड़ी छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर
हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मामले की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .