Road Accident: मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, बिहार के चार लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर
Road Accident: मथुरा में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप बिजली के पोल से टकरा गई. जिससे 2 महिलाएं और दोनों की एक-एक बेटी की मौत हो गई है. पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पिकअप पर 25 लोग सवार थे.
By Abhinandan Pandey | October 17, 2024 12:36 PM
Road Accident: मथुरा में गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप बिजली के पोल से टकरा गई. जिससे 2 महिलाएं और दोनों की एक-एक बेटी की मौत हो गई है. पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पिकअप पर 25 लोग सवार थे. सुबह मजदूरों को लेकर पिकअप ईंट भट्टा पर जा रही थी. तभी रोड किनारे लगे बिजली के पोल से पिकअप टकरा गई.
मिली जानकारी के अनुसार, बिजली के पोल से पिकअप जैसे टकराई गाड़ी में करंट फैलने लगा. तभी आनन-फानन में पिकअप सवार मजदूर कूदकर भागने लगे. इतने में ड्राइवर ने गाड़ी बैक कर लोगों को रौंद दिया. इस घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. यह हादसा कोसी कलां क्षेत्र में शेरगढ़ रोड पर हुआ.
बिहार के गया से बुलाए गए थे मजदूर
बता दें कि ईंट भट्टा पर काम करने के लिए बिहार से मजदूर बुलाए गए थे. ये मजदूर बिहार के गया से ट्रेन के जरिए अलीगढ़ पहुंचे और फिर वहां से पिकअप में बैठकर मथुरा के कोसी क्षेत्र स्थित ईंट भट्टा पर जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना घट गई. इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
इस दर्दनाक हादसे में बिहार के गया जिला निवासी 35 वर्षीय गौरी देवी और इनकी बेटी कोमल, 30 वर्षीय कुंती देवी और इनकी 2 वर्षीय बेटी प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, काजल, जीरा, माना, गंगा और सत्येंद्र घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक सभी मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .