तेज बारिश से सड़क टूटी, लोगों को हो रही परेशानी

पिछले दिनों हुई तेज वर्षा के बाद कटाव हो गया था. सड़क का कटाव हो जाने के बाद लोगों का आवागमन बंद हो गया है.

By KANCHAN KR SINHA | July 22, 2025 5:25 PM
an image

बाराचट्टी. बाराचट्टी के बेरीपेशरा सड़क के पिछले दिनों हुई तेज वर्षा के बाद कटाव हो गया था. सड़क का कटाव हो जाने के बाद लोगों का आवागमन बंद हो गया है. इस कारण एक बड़ी आबादी को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देवनिया पंचायत के मुखिया राजू यादव ने बताया कि लगभग पांच हजार की आबादी इस सड़क का उपयोग करती है. देवनिया गांव काफी बड़ा गांव है. इस गांव के लोगों का आने जाने का एकमात्र रास्ता यही सड़क है. घरधरी नदी पर बने पुल के समीप ही सड़क टूट गयी है. जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. हालांकि, ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से संबंधित स्थल पर बोर्ड लगाकर चिह्नित कर दिया गया है कि पुलिया क्षतिग्रस्त है, इसलिए लोग आवाजाही नहीं करें. इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि जनहित में कटाव स्थल पर जल्द ही नयी सड़क का निर्माण कराया जाये, ताकि लोगों को आवाजाही में हो रही असुविधा से राहत मिल सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version